गंगा नदी एक परिवार के 4 लोग डूबे

पिता के तर्पण प्रक्रिया के लिए गंगा नदी घाट गए थे, परिवार के 2 सदस्य का शव मिला, दो लापता
कौशांबी संवाद। मे कडा धाम के गंगा घाट कुबरी पर स्नान करने नदी मे उतरे एक परिवार के 4 लोग डूब गए। सोमवार को हुये हादसे मे 1 व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 2 अन्य की तलाश की जा रही है। एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
कड़ा धाम के दारानगर वार्ड नंबर 14 रामनगर निवासी मनमोहन मिश्रा का निधन 10 दिन पहले हो गया था। परिवार का बेटा जेके मिश्रा अपने बेटे शिखर मिश्रा व भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा गंगा नदी घाट कुबरी पर तर्पण क्रिया करने गए थे। तर्पण क्रिया के बाद परिवार के लोग नदी घाट पर स्नान करने नदी में उतर गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अचानक जेके मिश्रा का पैर नदी में फिसल गया। वह डूबने लगे शोरगुल सुनकर साथ नहा रहे, परिजन उन्हें बचाने की कोशिश की। देखते ही देखते पूरा परिवार नदी की धारा में बहने लगा।
जब तक राहत एवं बचाव की मदद पहुंचती पूरा परिवार नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने जेके मिश्रा का शव बरामद कर लिया है। उनके बेटे शिखर मिश्रा को सकुशल नदी से बाहर निकल गया है, जबकि भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा लापता है।